*#हिन्दुओं याद रखना #मोदी,#योगी,और #शाह,इनकी #ईमानदारी पे कभी शक मत करना,,क्योंकि ये कोई नेता नही

Wednesday, 22 April 2015

doctors ki imandari@bemani/sabhi bhai padhe aur comment kare

[‬: ईमानदार Doctors (यदि कोई हो तो) उनपे
नहीं है ये टिप्पणी..


कृपया वे अन्यथा न लें
और आहत न हों।




(सन्देश को उदाहरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है क्रप्या अपने पर न लें। )


आप एक कसबे में रहते हैं, मोटरसाइकिल से
कही जा रहे थे, एक्सीडेंट हो गया, चोट लग
गयी।

अस्पताल 2 km दूर है, बगल से एक
ऑटो रिक्शा वाला जा रहा है। अस्पताल
2 km दूर है ऑटो वाला कहता है 2000 रु
लूँगा पहले, तब छोडूंगा अस्पताल तक..


आप
क्या करेंगे??
मान लीजिये आपने मना कर
दिया दूसरा ऑटो वाला आ गया,
वो बोला चलो मैं 1000 में छोड़ देता हूँ।



पहला ऑटो वाला उस से भिड गया.. साले
मेरी सवारी खराब कर रहा है, रेट बिगाड़
रहा है। दूसरा ऑटो वाला डर के भाग
गया.. आप क्या करेंगे ????





चलो इसे छोडिये अब.. ये सिर्फ समझाने के
लिये था। असली मुद्धे पर आते है।

आपके पिता जी को "हार्ट अटैक" हो गया..
डॉक्टर कहता है Streptokinase इंजेक्शन
ले के आओ..9000 रु का.... इंजेक्शन
की असली कीमत 700 - 900 रु के बीच है
पर उसपे MRP 9000 का है। आप
क्या करेंगे????








आपके बेटे को टाइफाइड हो गया. डॉक्टर ने
लिख दिया कुल 14 Monocef लगेंगे।
होलसेल दाम 25रु है. अस्पताल का केमिस्ट
आपको 53 रु में देता है.. आप क्या करेंगे??



आपकी माँ की किडनी फेल हो गयी है. हर
तीसरे दिन Dialysis होता है.. Dialysis के
बाद एक इंजेक्शन लगता है ( नाम मुझे मालूम
नहीं ) MRP शायद 1800 रु है। आप सोचते
हैं की बाज़ार से होलसेल मार्किट से ले
लेता हूँ। पूरा हिन्दुस्तान आप खोज मारते
हैं, कही नहीं मिलता.... क्यों ?


कम्पनी सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर
को सप्लाई देती है। इंजेक्शन
की असली कीमत 500 है पर डॉक्टर अपने
अस्पताल में MRP पे यानि 1800 में
देता है.... आप क्या करेंगे ??





आपके बेटे को इन्फेक्शन हो गया है. डॉक्टर
ने जो Antibiotic लिखी वो 540 रु
का एक पत्ता है.

 वही salt
किसी दूसरी कम्पनी का 150 का है और
जेनेरिक 45 रु का....

पर केमिस्ट
आपको मना कर देता है... नहीं जेनेरिक हम
रखते ही नहीं, दूसरी कम्पनी की देंगे नहीं..
वही देंगे जो डॉक्टर साहब ने लिखी है
यानी 540 वाली? आप क्या करेंगे??







बाज़ार में Ultrasound 750 रु में
होता है. चैरिटेबल डिस्पेंसरी 240 रु में
करती है।

750 में डॉक्टर का कमीशन 300
रु है।

MRI में डॉक्टर का कमीशन 2000 से
3000 के बीच है।

डॉक्टर और अस्पतालों की ये लूट, ये
नंगा नाच बेधड़क बेखौफ्फ़ देश में चल रहा है।




Pharmaceutical कम्पनियों की lobby
इतनी मज़बूत है की उसने देश को सीधे सीधे
बंधक बना रखा है।





 स्वास्थय मंत्रालय और
सरकार एकदम लाचार है। डॉक्टर्स और
दवा कम्पनियां मिली हुई हैं। दोनों मिल
के सरकार को ब्लैकमेल करते हैं.. सरकार
पूरी तरह लाचार है ? या नकारा ?
नपुंसक ?






यक्ष प्रश्न.. मीडिया दिन रात रोजा और
रोटी दिखाता है,



लाल किताब बेचता है,



समोसे के साथ बाबा जी की हरी चटनी,

सास बहू और साज़िश,

सावधान,

क्राइम
रिपोर्ट,

 राखी सावंत, Bigboss,


Cricketar की Girlfriend,


बिना ड्राईवर की कार,
गड्ढे में
गिरा प्रिंस.. सब दिखाता है.....

पर
Doctors, Hospitals और
Pharmaceutical कम्पनियों की ये लूट
क्यों नहीं दिखाता??



मीडिया नहीं दिखाएगा तो कौन
दिखाएगा??


मेडिकल lobby
की दादागिरी कैसे रुकेगी??


इस lobby ने सरकार को लाचार कर
रखा है। media क्यों चुप है ?



क्या मीडिया को भी खरीद लिया है
फार्म कंपनी ने ??


2000 रु मांगने वाले ऑटो वाले को तो आप
कालर पकड़ के मारेंगे चार झापड़...

 डॉक्टर
साहब का क्या करेंगे??????





🚩🚩🚩🚩🚩👈🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏


यदि आपको ये सत्य लगता है तो ठोको ताली ।

और करदो फ़ॉरवर्ड सबको ।।।।

जागरूकता लाइए और दूसरों को भी जागरूक बनाने में अपना सहयोग दीजिये। धन्यवाद 🙏
[//////////////// एक टीचर ने मजाक में
बच्चो से कहा
जो बच्चा कल स्वर्ग से
मिट्टी लायेगा, मैं
उसे इनाम दूँगी..!
अगले दिन टीचर
क्लास में सब बच्चों से
पूछती है.
क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
एक बच्चा उठकर
टीचर के पास जाता है
और कहता है,
लीजिये मैडम,
मैं लाया हूँ स्वर्ग से
मिट्टी..!
टीचर उस बच्चे को
डांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकूफ़ समझता है..
कहाँ से लाया है ये
मिट्टी..?
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
रोते रोते बच्चा बोला -"मेरी माँ के
पैर के नीचे से..........fir Vo teacher ro padi aur us bache ko gale lga lia

 न अपनों से खुलता है,

न ही गैरों से खुलता है.

ये जन्नत का दरवाज़ा है,

मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!
💕 love u

#मा

[///////////‬: किसीने बर्फ से पुछा की,
आप इतने ठंडे क्युं हो ?

बर्फ ने बडा अच्छा जवाब दिया :-

" मेरा अतीत भी पानी;
मेरा भविष्य भी पानी..."

फिर गरमी किस बात पे रखु ??
[/////////////////////> ऐ "सुख" तू कहाँ मिलता है
क्या. तेरा कोई. स्थायी. पता. है

क्यों बन बैठा है. अन्जाना
आखिर. क्या है तेरा ठिकाना।

कहाँ कहाँ. ढूंढा. तुझको
पर. तू न. कहीं मिला मुझको

ढूंढा. ऊँचे मकानों. में
बड़ी बड़ी दुकानों. में

स्वादिस्ट पकवानों. में
चोटी. के. धनवानों. में

वो भी तुझको. ढूंढ. रहे थे
बल्कि मुझको. ही पूछ. रहे. थे

क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है?

मेरे. पास. तो. "दुःख" का पता था
जो सुबह शाम. अक्सर. मिलता था

परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान. पे. है
हौसले थकान. पे. है

हाँ उसकी. तस्वीर है मेरे. पास
अब. भी. बची हुई. है आस

मैं. भी. हार नही मानूंगा
सुख. के. रहस्य को. जानूंगा

बचपन. में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता. था

पर. जबसे. मैं बड़ा हो. गया
मेरा. सुख मुझसे जुदा. हो गया।

मैं फिर भी. नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक. दिन. जब आवाज. ये आई
क्या. मुझको. ढूंढ. रहा है भाई

मैं. तेरे. अन्दर छुपा. हुआ. हूँ
तेरे. ही. घर. में. बसा. हुआ. हूँ

मेरा. नही. है कुछ. भी "मोल"
सिक्कों. में. मुझको. न. तोल

मैं. बच्चों. की. मुस्कानों. में हूँ
हारमोनियम की. तानों में. हूँ

पत्नी. के. साथ चाय. पीने. में
"परिवार" के. संग. जीने. में

माँ. बाप के. आशीर्वाद में
रसोई घर के पफवानो। में

बच्चों। की सफलता। में। हूँ
माँ। की। निश्छल। ममता में हूँ

हर। पल। तेरे। संग रहता। हूँ
और अक्सर। तुझसे कहता। हूँ

मैं तो हूँ बस। एक "अहसास"
बंद। कर दे तु। मेरी तलाश

जो मिला उसी। में। कर "संतोष"
आज को। जी। ले। कल की न सोच

कल के लिए। आज। को न खोना

मेरे लिए कभी दुखी। न। होना
मेरे। लिए कभी। दुखी न होना

No comments:

Post a Comment