*#हिन्दुओं याद रखना #मोदी,#योगी,और #शाह,इनकी #ईमानदारी पे कभी शक मत करना,,क्योंकि ये कोई नेता नही

Thursday, 23 April 2015

अच्छे विचार

‬: बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े
💟💟💟💟💟💟💟💟

नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती

और
नसीब में लिखी चीज़
अक्सर नज़र नहीं आती है
💟💟💟💟💟💟💟💟

मैंने एक दिन
भगवान से पूछा
आप मेरी दुआ
उसी वक्त
क्यों नहीं सुनते हो
जब मैं
आपसे मांगता हूँ

भगवान ने
मुस्कुरा कर के कहा
मैं तो आप के
गुनाहों की सजा भी
उस वक्त नहीं देता
जब आप करते हो
💟💟💟💟💟💟💟💟

किस्मत तो पहले ही
लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से
क्या मिलेगा

क्या पता
किस्मत में लिखा हो
कि
कोशिश से ही मिलेगा
💟💟💟💟💟💟💟💟

ज़िन्दगी में
कुछ खोना पड़े
तो यह
दो लाइन याद रखना

जो खोया है
उसका ग़म नहीं

लेकिन

जो पाया है
वह किसी से कम नहीं

जो नहीं है
वह एक ख्वाब हैं

और

जो है
वह लाजवाब है
💟💟💟💟💟💟💟💟

इन्सान कहता है कि
पैसा आये तो
हम कुछ करके दिखाये

और
पैसा कहता हैं कि
आप कुछ करके दिखाओ
तो मैं आऊ
💟💟💟💟💟💟💟💟

बोलने से पहले
लफ्ज़ आदमी के
गुलाम होते हैं

लेकिन
बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम
बन जाता हैँ
💟💟💟💟💟💟💟💟

ज्यादा बोझ लेकर
चलने वाले
अक्सर डूब जाते हैं

फिर चाहे वह
अभिमान का हो
या
सामान का 💟💟💟💟💟💟💟💟

जिन्दगी जख्मों
से भरी है
वक़्त को मरहम
बनाना सीख लो

हारना तो है
मौत के सामने
फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख लो

💟💟💟💟💟💟💟💟
सारा जहाॅ उसीका है
             जो मुस्कुराना जानता है
         रोशनी भी उसीकी है जो शमा
                 जलाना जानता है
      हर जगह मंदिर मस्झीद देरासर है
      लेकीन इश्वर तो उसीका है जो
              "सर"
          झुकाना जानता है
💜💕
अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया मे,
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,

और खुशबू खुद की पसंद की तय करते हे...🍂.......%%


%बांसुरी भगवान श्री कृष्‍ण को अति प्रिय है, क्योंकि बांसुरी में तीन गुण है।

पहला बांसुरी मं गांठ नहीं है। जो संकेत देता है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखों। मन में बदले की भावना मत रखो।

दूसरा बिना बजाये ये बजती नहीं है। मानो बता रही है कि जब तक ना कहा जाए तब तक मत बोलो।

और तीसरा जब भी बजती है मधुर ही बजती है। जिसका अर्थ हुआ जब भी बोलो, मीठा ही बोलो।

जब ऐसे गुण किसी में भगवान देखते हैं, तो उसे उठाकर अपने होंठों से लगा लेते हैं।
🌺🍁🌺🍁💐🍁🌹🌹


...🌺💐🌺💐🌺💐🌺
.एक बार एक व्यक्ति ने..
एक..नया मकान...खरीदा..
उसमे.फलों का बगीचा भी था..
...

...मगर पडौस के मकान पुराने थे..और उनमे कई लोग रहते थे.
...💐
..कुछ दिन बाद उसने देखा कि पडौस के मकान से किसी ने बाल्टी भर कूडा उसके घर ...दरवाजे पर डाल दिया है..
.....🌺
..शाम को उस व्यक्ति ने एक बाल्टी ली उसमे ताजे फल रखे ..
और उस घर के दरवाजे पर घंटी बजायी....
..उस घर के लोग बेचैन हो गये.
और वो सोचने लगे कि वह उनसे सुबह की घटना के लिये लडने आया है..
..अत वे पहले ही तैयार हो गये और बुरा भला बोलने लगे..
.मगर जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला....
.....वे हैरान हो गये...रसीले ताजे फलों की भरी बाल्टी के साथ...
...मुस्कान चेहरे पर लिये नया पडोसी सामने खडा था...
.........सब हैरान थे....
....उसने कहा....जो मेरे पास था वही मैं आपके लिये ला सका...
💐💐💐💐💐💐💐💐
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
.....💐
.....
......🌺.....सच है जिसके पास जो है वही वह दूसरे को .....दे सकता है...
..जरा सोचिये..
.कि मेरे पास दूसरो
के लिये क्या है..🍁🍁🍁
.....🍁
...........दाग तेरे दामन के धुले ना धुले

नेकी तेरी कही तुला पर तुले ना तुले.....🍁
मांग ले अपनी गलतियो की माफी खुद से.
क्या पता आँख कल ये खुले ना खुले.......💐

प्यार बांटो प्यार मिलेगा,
खुशी बांटो खुशी मिलेगी... 👏👏👏👏


[: 💕💫
 :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी
यदि झुकती है, तो भर कर
बाहर आती है.....

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वही कुछ प्राप्त
करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला
करोगे, तो लाभ होगा...
क्योंकि "भला" का उल्टा
"लाभ" होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया
करोगे, तो वो याद करेगा...
क्योंकि "दया" का उल्टा
"याद" होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहचान करवाई और खाली जेब ने "इन्सानों" की...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो
समझ आया, शौक तो माँ
बाप के पैसों से पूरे होते थे..

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती हैं ....
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया...
बोझ शरीर का नहीं उसकी
साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सिर झुकाने से नमाज़ें अदा
नहीं होती...!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत
के लिए...!!!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था, इसलिए
दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ, इसलिए
खुद को बदल रहा हूँ....
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूँ मैं मिट्टी पे
अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात
अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने
का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी
मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक साँस छोड़ी जाती है
〰➰💖➰〰➰💖➰〰
[%%%%%%%%%

 <> ऐ "सुख" तू कहाँ मिलता है
क्या. तेरा कोई. स्थायी. पता. है

क्यों बन बैठा है. अन्जाना
आखिर. क्या है तेरा ठिकाना।

कहाँ कहाँ. ढूंढा. तुझको
पर. तू न. कहीं मिला मुझको

ढूंढा. ऊँचे मकानों. में
बड़ी बड़ी दुकानों. में

स्वादिस्ट पकवानों. में
चोटी. के. धनवानों. में

वो भी तुझको. ढूंढ. रहे थे
बल्कि मुझको. ही पूछ. रहे. थे

क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है?

मेरे. पास. तो. "दुःख" का पता था
जो सुबह शाम. अक्सर. मिलता था

परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान. पे. है
हौसले थकान. पे. है

हाँ उसकी. तस्वीर है मेरे. पास
अब. भी. बची हुई. है आस

मैं. भी. हार नही मानूंगा
सुख. के. रहस्य को. जानूंगा

बचपन. में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता. था

पर. जबसे. मैं बड़ा हो. गया
मेरा. सुख मुझसे जुदा. हो गया।

मैं फिर भी. नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक. दिन. जब आवाज. ये आई
क्या. मुझको. ढूंढ. रहा है भाई

मैं. तेरे. अन्दर छुपा. हुआ. हूँ
तेरे. ही. घर. में. बसा. हुआ. हूँ

मेरा. नही. है कुछ. भी "मोल"
सिक्कों. में. मुझको. न. तोल

मैं. बच्चों. की. मुस्कानों. में हूँ
हारमोनियम की. तानों में. हूँ

पत्नी. के. साथ चाय. पीने. में
"परिवार" के. संग. जीने. में

माँ. बाप के. आशीर्वाद में
रसोई घर के पफवानो। में

बच्चों। की सफलता। में। हूँ
माँ। की। निश्छल। ममता में हूँ

हर। पल। तेरे। संग रहता। हूँ
और अक्सर। तुझसे कहता। हूँ

मैं तो हूँ बस। एक "अहसास"
बंद। कर दे तु। मेरी तलाश

जो मिला उसी। में। कर "संतोष"
आज को। जी। ले। कल की न सोच

कल के लिए। आज। को न खोना

मेरे लिए कभी दुखी। न। होना
मेरे। लिए कभी। दुखी न होना
[

%%%%%: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......

"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,

तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..

उपवास अन का नही विचारों का करे....

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!

🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
           तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
           चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।

क्योंकि

हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...

हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।

जो रोज़ भूल जाते हैं...


वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

🔷 एक सुविचार 🔷

वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ.....

पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ...

वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,

पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

💯%✔

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है... Ni

शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...

क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
ये SMS जरुर सबको भेजना .
[%%%%%%%

 एक चिड़िया और चिड़ा की प्रेम
कहानी
------------------------------ ---------
एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ?

चिड़ा ने कहा - उड़
जाऊं तो तुम पकड़ लेना.

चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़
तो सकती हूँ,
पर फिर पा तो नहीं सकती!

यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम
हमेशा साथ रहेंगे,

लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़
जाओ मैं नहीं उड़ सकता !!

चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !

जब तूफान थमा और चिड़िया वापस
आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था
और एक डाली पर लिखा था.....
""काश वो एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें
नहीं छोड़ सकती""
तो शायद मैं तूफ़ान आने से
पहले नहीं मरता ।।
""



No comments:

Post a Comment